1 paisa cut in petrol prices fuels public anger. The marginal 1 paisa cut fuelled anger on social media. The opposition, led by Congress' Rahul Gandhi, seized the opportunity to target the government over the rising fuel prices and the hashtag #EkPaiseKiSarkar began trending on Twitter. Watch this video to know what public says on 1 paisa cut in petrol prices fuels.
पेट्रोल की कीमत में 16 दिन तक बढ़ोतरी होने के बाद 1 पैसे की कटौती होने की बात पर देशवासी चौंक गए हैं | आपको बता दें की बुधवार सुबह बताया गया कि पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल में 56 पैसे की कटौती की गई है. लेकिन दोपहर के समय इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से साफ किया गया कि पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है जिसके बाद लोगो का गुस्सा मोदी सरकार पर उतरने लगा |1 पैसे की कटौती पर क्या कहती है जनता जाननें के लिए देखें ये वीडियो |